New GK Questions In Hindi 2023 | Top 100+ Gk questions In Hindi

New GK Questions In Hindi 2023: दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करेंगे सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में, नए Gk प्रश्न हिंदी में 2023 के बारे में। जैसा कि आप जानते हैं, सामान्य ज्ञान (Gk प्रश्न) प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

सामान्य ज्ञान एक विस्तारित विषय है जो बड़ते जा रहा है, उसका अंत देखना मुश्किल हो रहा है। इसलिए हम आज आपके लिए ये सामान्य ज्ञान Gk प्रश्न और उत्तर हिंदी में लेकर आए हैं। इन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आएगा और मनोरंजन के साथ-साथ आपका सामान्य ज्ञान भी मजबूत होगा।

new gk questions in hindi
new gk questions in hindi
Animal GK in HindiRead also
Funny GKRead also
Computer GKRead also
Interesting GKRead also
1000 Computer GK PDF download

1) विश्व का सबसे बड़ा उद्योग है ?
उतर – लौह इस्पात उद्योग ।

2) सुवर्ण भूमि के नाम से किस देश को जाना जाता था ?
उतर – म्यांमार ( बर्मा ) ।

3) चावल का देश किसे कहा जाता है ?
उतर – थाईलैंड ।

4) मोंगला पतन किस देश में स्थित हैं ?
उतर – बांग्लादेश ।

5) सफेद हाथियों की भूमि के नाम से जाना जाता है ?
उतर – थाईलैंड को ।

6) विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर – 11 जुलाई को ।

7) भारत की सबसे छोटी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
उतर – अफगानिस्तान देश ।

8) कावेरी नदी गिरती है ?
उतर – बंगाल की खाड़ी में ।

9) भारत में किस नदी पर सबसे लंबा सड़क सेतु है ?
उतर – गंगा ।

10) भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ?
उतर – 13 ।

11) मंगला नामक तेल कुआ किस राज्य में स्थित हैं ?
उतर – राजस्थान ।

12) भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत है ?
उतर – कपड़ा उद्योग में ।

13) नेताजी सुभषचंद्र बॉस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा है ?

उतर – कोलकाता ।

14) भारत में जनसख्या वृद्धि का मुख्य कारण है ?
उतर – मृत्यु दर में कमी ।

15) भारत में सिक्के से किस धर्म की जानकारी मिलती है ?
उतर – वैष्णव धर्म ।

16) किस मुस्लिम शासक ने अपने सिक्के पर लक्ष्मी के चित्र अंकित करवाएं थे ?
उतर – मुहम्मद गोरी ने ।

17) हड़प्पा सभ्यता में भगवान शिव की पूजा किस रूप में कि गई ? ( GK in Hindi )
उतर – पशुपति ।

18) अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ?
उतर – जैन धर्म ।

19)जियो और जीने दो किसने कहा था ?
उतर – महावीर स्वामी ने ।

20)शिव का अवतार माना जाता है ?
उतर – लकुलिश को ।

 

Leave a Comment