Top 100 GK Questions In Hindi | PDF Download Free

top 100 gk questions in hindi
top 100 gk questions in hindi

Top 100 GK Questions In Hindi: सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स हमेशा से ही हमारे ज्ञान को बढ़ाता आया है। हम इसे मनोरंजन के रूप में पढ़ते हैं, या फिर पढ़ाई के रूप में इसका अध्ययन करते हैं, दोनों ही तरीके हमारी ज्ञान की क्षमता को बढ़ाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे (General knowledge) के सवाल-जवाब लाए हैं जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे। तो चलिए, इसे शुरू करते हैं, और इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें

Computer GK

Economic GK in Hindi

Funny GK

GK for Kinds

GK Tricks

1000 Computer GK in Hindi PDF Download

1) किस घर्षण बल का मान सबसे कम होता है ?
Answer – लोटानिक घर्षण बल का
2) बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरुद्ध मानहानि की याचिका दायर की थी ?
Answer – वेलेन्टाइन शिरोल के विरुद्ध
3) दक्षिण भारत के मन्दिरों के वृहद् प्रवेश द्वार को क्या कहते हैं ?
Answer – गोपुरम्
4) हमारा सौरमंडल कौन सी गैलेक्सी में स्थित है ?
Answer – ऐरावत
5) निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है ?
Answer – अंडवाहिनी में
6) भारत में प्रथम अनधिकृत जनगणना किस वर्ष की गयी ?
Answer – 1872 ई. में
7) एक साप्ताहिक के रूप में ‘यंग इंडिया’ का आरम्भ किस पार्टी ने किया था ? top 100 gk questions in hindi pdf
Answer – होमरूल पार्टी ने
8) संरक्रीक’ कहाँ स्थित है ?
Answer – रन ऑफ कच्छ में
9) मृत पेड़-पौधों की उम्र ज्ञात करने में किस रेडियोएक्टिव समस्थानिकों का उपयोग होता है ?
Answer – c-14
10) वह व्यक्ति जो लगातार दो बार उपराष्ट्रपति चुना गया, कौन था ?
Answer – डॉ. एस. राधाकृष्णन
11) ‘क्वाशियोरकर’ किस पोषक तत्व की कमी से होता है ?
Answer – प्रोटीन की कमी से
12) ‘दाडी मार्च का किसने नेतृत्व किया ?
Answer – महात्मा गाँध शीने

13) विश्व के सबसे छोटे गणतांत्रिक देश का नाम क्या है ?
Answer – नौरु
14) एक ग्रह की अपने में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
Answer – उपसौर
15) किसने पंजाब राज्य को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया ?
Answer – लॉर्ड डलहौजी ने
16) भारत में प्रथम अधिकृत जनगणना किस वर्ष की गई ?
Answer – 1881 ई. में

top 100 gk questions in hindi pdf
17) महात्मा गाँधी के दांडी मार्च की अवधि क्या थी ?
Answer – 12 मार्च, 1930 से 6 अप्रैल, 1930
18) एशिया का प्रथम इन्जीनियरिंग कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया ?
Answer – रुड़की में
19) विद्युत चालकता की दृष्टि से अधातु तत्व किस प्रकृति के होते हैं ?
Answer – कुचालक
20) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Answer – राष्ट्रपति

Leave a Comment