Paheliyan In Hindi With Answer | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Paheliyan In Hindi With Answer
Paheliyan In Hindi With Answer

आज हम आपको कुछ मजेदार पहेलियां उत्तर ( Paheliyan In Hindi With Answer) के साथ बताएंगे। नीचे हमने 25 से भी ज्यादा हिंदी पहेलियों का संग्रह दिया हुआ है, जो पढ़कर आप अपना दिमाग तेज कर सकते हैं। पहेलियां बच्चों से जरूर पूछें, इससे उनका दिमाग तेज होता है और तर्कशक्ति बढ़ती है। बहुत पुराने समय से ही दिमागी कसरत के रूप में पहेलियों का उपयोग किया जाता है। हमें उम्मीद है कि आपको इन पहेलियों से मजा आएगा।

पहेलियों को समझना बेहद उपयोगी है, जो आपकी शक्ति को बढ़ाने और बौद्धिक विकास में मदद कर सकता है। इन पहेलियों का उपयोग आप खाली समय में अपने परिवार या दोस्तों के साथ मनोरंजन करने के लिए भी कर सकते हैं, क्योंकि ये मनोरंजन का एक बहुतरीन तरीका है। आइए अब कुछ मजेदार पहेलियां देखते हैं।

Paheliyan In Hindi With Answer

1)काली है पर काग नहीं,
लम्बी है पर नाग नहीं।
बल खाती है ढोर नहीं,
बाँधते है पर ढोर नहीं।
उत्तर: चोटी
2)काले वन की रानी है,
लाल-पानी पीती है।
उत्तर: खटमल
3)अपनों के ही घर ये जाये,
तीन अक्षर का नाम बताये।
शुरू के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तिथि बताये।
उत्तर: अतिथि
4)बीमार नहीं रहती,
फिर भी खाती है गोली।
बच्चे, बूढ़े डर जाते,
सुन इसका बोली।
उत्तर: बंदूक
5)एक पहेली मैं बुझाऊँ,
सिर को काट नमक छिड़काउ
उत्तर: खीरा

Hindi Paheliyan 
6)एक झाड़ी में तीस डाली,
आधी सफेद, आधी काली।
उत्तर: महीने के दिन और रात
7)ऐसा कौन-सा अंधेरा है,
जो रोशनी से बनता है।
उत्तर: परछाई
8)ऐसा क्या है?
जो खराब हो जाए तो,
हम काम नहीं कर सकते है।
9)ऐसा क्या है?
जिसे हम छू तो नहीं सकते है,
पर देख सकते है।
उत्तर: सपना
10)बोल नहीं पाती हूँ मैं, Paheliyan In Hindi With Answer
और सुन नहीं पाती।
बिन आँखो के हूँ अंधी,
पर सबको राह दिखाती।
उत्तर: पुस्तक/किताब
11)खाते नहीं चबाते लोग,
काटने में कड़वा रस निकले,
दाँत जीभ की करे सफाई,
बोलो बात समझ में आई।
उत्तर: दाँतुन
12)चार ड्राइवर एक सवारी,
उसके पीछे जनता भारी।
उत्तर: मुर्दा
13)मैं मरूं या मैं कटु,
तुम्हें क्यों आंसू आए।
उत्तर: प्याज
14)काला मुँह लाल शरीर,
कागज को वह खाती।
रोज शाम को फाड़कर,
कोई उन्हें ले जाए।
उत्तर: लेटर बॉक्स
15)हरी डंडी, लाल कमान,
तौबा, तौबा करे इंसान।
उत्तर: मिर्च
16)तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा-सीधा एक समान।
बातों क्या है मेरा नाम।
उत्तर: जहाज
17)पानी से निकला दरख्त एक, Paheliyan In Hindi With Answer
पात नहीं पर डाल अनेक।
एक दरख्त की ठंडी छाया,
नीचे एक बैठ न पाया।
उत्तर: फुहारा

18)कोई इंसान नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?
उत्तर – रात को नींद लेकर
19)तीन अक्षर का मेरा नाम, आदि कटे तो बने चार। अंत कटे तो न मैं जानू, बोलो करो सोच-विचार।
उत्तर : अचार
20)वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है..?
जवाब-तकिया
21)आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ, अंत कटे साथी बन जाता, सबके मन को हरदम भाता ।
जवाब: संगीत

22) हरी डंडी लाल कमान तोबा- तोबा करे इंसान
उत्तर – लाल मिर्च
23)हरे रंग की उसकी काया, लाल मकान में काला शैतान समाया, गर्मी में आता, सर्दी में गायब हो जाता Paheliyan In Hindi With Answer
उत्तर – तरबूज
24)वह क्या है, जो सबके पास है, हमेशा साथ रहती है और उसे कोई चुरा नहीं सकता ।
जवाब: परछाई

Funny GK

GK Tricks

GK in Hindi

Leave a Comment